

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तिनटंगा जहाज गंगा घाट पर इस बार लगने वाले आगामी माघी पूर्णिमा मेला को लेकर तिनटंगा ग्रामवासी ने बैठक की। जिसमें दूर दराज से गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर चर्चा किया। वहीं ग्रामीण सह भाजपा के वरिष्ठ नेता बॉसकी मंडल ने बताया कि इस बार 48 घंटे राम धुन संकीर्तन होगा। साथ ही गंगा घाट पर गंगा महाआरती का विशेष आयोजन होगा।
