गोपालपुर
दीपावली, काली पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर गोपालपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता गोपालपुर के थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने की। वहीं बैठक में सबसे पहले वहां पर मौजूद बुद्धिजीवियों द्वारा दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार को धन्यवाद दिए। वहीं बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने काली पूजा में वहां पर मौजूद मेला समितियां को निगरानी करने का निर्देश दिए।
कहा डीजे संचालकों एवं और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। लोक आस्था का पर्व छठ को खतरनाक घाट पर नहीं मानने की अपील किये। खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं गोपालपुर के अंचल अधिकारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोर भी खतरनाक घाट पर मौजूद रहेंगे ।मौके पर गोपालपुर बीडीओ निशांत कुमार, सीओ राज किशोर शर्मा, दरोगा उपेंद्र मुखिया ,मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार चौधरी, मुखिया नगीना पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी, राजीव चौधरी, पूर्व सरपंच शंभू यादव, अन्य मौजूद थे।