नवगछिया : पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा पुलिस सभागार में आगामी धनतेरस दीपावली काली पूजा एवं छठ पर्व के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नवगछिया, सभी अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए. उक्त बैठक में धनतेरस दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु निम्नलिखित बिदुओं पर समीक्षा एवं दिशा-निर्देश दिया गया.
निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया. दीपावली काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर मूर्ती स्थापित करने के लिए लाईसेंस की अनिवार्यता होगी. दीपावली काली पूजा एवं छठ पर्व में मुर्ती विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और लाउडस्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा इसका सख्ती से अनुपालन करें तथा डीजे नही बजायें.
विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति. छठ घाटों का निरीक्षण, छठ घाटों के रास्तों का सत्यापन, सूरक्षित दूरी तक बैरिकेटिंग. छठ घाटो पर एसडीआरएफ की तैनाती, निजी नौका परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध, थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक, विगत पांच वर्षों में थानांतर्गत घटित साम्प्रदायिक घटना के मद्देनजर विशेष निगरानी एवं साम्प्रदायिक कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. दीपावली काली पूजा एवं छठ पर्व में बिस्फोटक सामग्री का प्रयोग या आतिशबाजी पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. पूर्व खतरनाक असुरक्षित घाटों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया.