कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन पर अग्निपथ के विरोध में बेरोजगार युवक ने रेल चक्का जाम गुरूवार को सुबह दस बजे से किया. स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि दस बजे रेल पटरी पर लोहे का पोल व पूराना पटरी रख अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. मैन लाईन में मालगाङी खङी थी.
सूचना मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार व बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर आये. सेना बहाली वाले छात्र सन्नी कुमार,दिलखुश यादव,सुनील कुमार, निरंजन कुमार, राज कुमार सहित अन्य छात्रों से बातचीत किया लेकिन मानने को तैयार नहीं थे.
छात्रों के द्वारा लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध नारे लगता रहा मोदी मुर्दाबाद बीजेपी मुर्दाबाद का नारा लगाकर इस कानून को रद्द करने का माँग करता रहा.विडियो ,सीओ,थानाध्यक्ष व प्रखंड के जनप्रतिनिधि के द्वारा काफी समझाने के बाद तीन बजे जाम को छात्रों ने तोङा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पांच घंटे बाद आवागमन को चालू कराया गया. छात्र का मांग कि सांसद व विधायक आकर मेरी बातों को सरकार तक पहुंचाये नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा.सेना में चार साल सेवाकाल, परीक्षा को रद्द किया जाए.