अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों और विभिन्न दलों द्वारा शनिवार को बिहार बंद का किया गया ऐलान का खरीक में कोई असर नहीं दिखा। सभी जगह स्थिति सामान्य रही। हालांकि विधि-व्यवस्था बनाएं रखने के एन एच 31 खरीक चौक, खरीक रेलवे स्टेशन समेत अन्य चौक-चौराहे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ मुस्तैद दिखे।खरीक चौक पर मजिस्ट्रेट सह सीओ निशांत कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे।थानाध्यक्ष पंकज कुमार पूरे इलाके का भ्रमण करते दिखे। इसके अलावा एसपी एसके सरोज भी विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर मौजूद अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश देते दिखे।
अग्निपथ के खिलाफ एन एच 31 स्थित खरीक चौक पर शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान भीड़ द्वारा पुलिस पर की गई पथराव मामले में खरीक बीडीओ राजीव कुमार के बयान पर दस नामजद और 150 अज्ञात पर खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने केस दर्ज करते ही एसपी एसके सरोज के निर्देश पर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापामारी घटना में शामिल पांच आरोपियों अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने वाले में कालुचक के चंद्रशेखर कुमार उर्फ्र नितेश यादव, भवनपुरा के नंदन कुमार, जगदीशपुर थानाक्षेत्र के बड़ी निमा गौराचौकी निवासी संतोष कुमार, चोरहर के गोविंद कुमार एवं विश्वपुरिया के आशीष कुमार शामिल है।
पुलिस का दावा है कि सभी गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ घटना को अंजाम देने का पर्याप्त साक्ष्य है। जिसके आधार पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को घटना में शामिल बड़ी संख्या में अन्य छात्रों और असामाजिक तत्वों के नाम भी बताया है। जिसके आधार पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से घटना क्यों अंजाम दिया, किसने भीड़ को पथराव के लिए भड़काया, अचानक कैसे पथराव शुरू हुई आदि पूछताछ कर रही है।
इस कार्रवाई में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खाॅ, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह, खरीक के एएसआई भृगुनाथ यादव, आरपी आर्या, रामसुदिष्ठ बैठा समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे।शनिवार को एसपी एसके सरोज, एसडीओ यतेन्द्र पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार भी खरीक थाना पहुंच कर गिरफ्तार आरोपी से बारिकी के साथ पूछताछ की। एसपी ने दावा किया है कि बड़ी संख्या में उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। शीघ्र ही सभी पुलिस गिरफ्त में होगा। जानकारी के अनुसार घटना में शामिल कई लोग इलाके से फरार हो चुके हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कानून हाथ लंबा होता है।कहीं भी रहेगा तो गिरफ्तारी से बच नहीं पाएगा।