अग्नीवीर योजना के विरोध में नवगछिया के गोशाला रोड स्थित कांग्रेस कैंप कार्यलय में धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने किया। गोपालपुर विधान सभा के प्रभारी सलभ यादव ने कहा कि यह अग्नीवीर योजना देश के युवाओं को अग्नी में झौकेने के समान हैं। इस योजना के समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक दुष्परिणाम निकल कर सामने आयेंगे।
अग्नीवीर योजना से निकले ट्रेन नोजवान गलत रास्ते पर भी भटक सकते हैं। वहीं शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार देश के नोजवानों को नौकरी देने की बजाय उसका भविष्य बर्बाद कर रही हैं। अग्नीसेना से सेवानिवृत युवाओं को रोजगार के लिए फीर से दर दर फटकना होगा।
इस योजना वापस ले लिया जाना चाहिए। मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल को दिया। इस मौके पर नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, आशुतोष कुमार राय, मु मोइज उद्दीन, प्रसून कुमार, अजय कुमार सिंह, रंजन कुमार, शंकर सिंह अशोक मौजूद थे।