


नारायणपुर – प्रखंड के बैठकपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या सात कोदराभित्ता गॉव में शनिवार की संध्या हुई अगलगी को लेकर रविवार कच नारायणपुर सीओ विशाल कुमार अग्रवाल राजस्व कर्मचारी व पुलिस बल के साथ कोदराभित्ता गॉव पहुंच आगलगी की घटना का अवलोकन कर अग्नीपीड़ीत से मिलकर मुखिया अरविंद मंडल की देखरेख में सामुदायिक किचन का शुभारंभ किया और अग्नीपीड़ीत के बीच कंबल,प्लास्टिक सीट,सुखा राशन समेत अन्य सामग्री का वितरण किया।मौके पर समाजसेवी अरूण मंडल, प्रभारी अंचल निरीक्षक भरत कुमार झा,राजस्व कर्मचारी अमित कुमार,रविशंकर कुमार,धीरज कुमार समेत अन्य अंचल कर्मी मौजूद थे।

