

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है । नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के बिरबन्ना की घटना तो हृदय विदारक थी । घटना के बाद लायंस क्लब के सदस्यों ने राहत सामग्री का वितरण वहां जाकर किया था । वही शुक्रवार को लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के द्वारा नगर परिषद नवगछिया के अंतर्गत मुशहरी पट्टी में अग्नि पीड़ित मोसमात मीना देवी,मोसमात अनिता देवी,मोसमात झालो देवी को खाद्य सामग्री, तिरपाल, साड़ी, एवं बच्चों के कपड़ें का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल,लायन प्रवीण केजरीवाल , लायन आशा सर्राफ पार्षद प्रतिनिधि मुकेश राणा, दीपक चिरानीयां का सहयोग रहा ।