


नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में मंगलवार को जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर निवासी अभिमन्यु मंडल के घर में वर्ष 2021 में आग लगने से उसका घर समेत अन्य समान जल कर राख हो गया था। जिसको लेकर अग्नीपीड़ीत अभिमन्यू मंडल की पत्नी विनीता देवी को आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार एवं बीडीओ हरिमोहन कुमार ने संयुक्त रूप से अग्नीपीड़ीत को 98 सौ रूपए का चेक दिया और सुखी जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर बेहिचक प्रखंड कार्यालय आकर संपर्क करने को कहा गया।
