नवगछिया – शनिवार को पूर्वी बिठा इस्माइलपुर में अग्निकांड हुई जिसमें 8 घर जलकर राख हो गए जिसके कारण सभी सदस्यों का बुरा हाल हो गया अन्न के दाने तक नही रहने के कारण पूरा परिवार त्राहिमान हो गए जिसकी सूचना पंचायत समिति के द्वारा संस्था को दिया गया. बताया जा रहा है की घर का आवश्यक सामान सहित लाखों रुपए की क्षति हो गई जिसमें लगभग 8 परिवार के 26 सदस्य बेघर हो गए जिसके सहायता हेतु बाबा गणिनाथ जन कल्याण परिषद के महासचिव डॉ दीपक कुमार साह के नेतृत्व में.
एक टीम गठन की गई जिसमें रंजीत कुमार साह, रूपेश कुमार साह, धर्मवीर कुमार उर्फ बब्लू तथा श्रीधर शर्मा, संतोष कुमार, मनीष कुमार के सहयोग से अग्नि पीड़ित परिवार के बीच अग्नि कांड स्थल जाकर सभी सदस्यों के बीच राहत सामग्री एवं तीन प्रकार के वस्त्र का वितरण किए जिसमे पीड़ित परिवार सजेंद्र मंडल, मदन मंडल, छोटेलाल साह, हीरालाल साह, अवधेश साह, राजेश साह के सभी परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण.
हुआ. जिसमे पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने बाबा गणिनाथ जन कल्याण परिषद संस्था का आभार व्यक्त किया.
मौके पर डॉ बालमुकुंद साह, मुरली राय (पूर्वी भीठा सरपंच), अरविंद साह (पूर्वी भिट्ठा पंचायत समिति),डब्लू मंडल (पश्चिमी भिट्ठा पंचायत समिति), चंद्रशेखर कुमार (वार्ड सदस्य),
बबलू साह,अभिषेक गुप्ता, शियाराम शर्मा, रविंद्र कुमार , बीरबल मंडल एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे.