


नारायणपुर – बैकठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड सात में स्थित कोदराभित्ता में 24 फरवरी को हुई आगलगी की घटना में पचास घर जलकर राख हो गया था. सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि आपदा अधिनियम के तहत गुरुवार को राजस्व कर्मचारी अमित कुमार व धीरज कुमार के द्वारा 65 अग्निपीड़ितों को ग्यारह हजार रूपये राशि का चेक प्रदान किया गया. मौके पर मुखिया अरविंद मंडल, वार्ड सदस्य सियाराम मंडल आदि मौजूद रहे.

