


नारायणपुर : शनिवार को जयपुर शहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर दियारा में अचानक आग लगने से उनतीस घर जल गया था।फसल भी बर्बाद हुआ। प्रशासनिक स्तर पर सूखा राशन, और पका पकाया भोजन अग्नि पीड़ितों को दिया गया। प्लास्टिक सीट भी उपलब्ध करवाया गया। रविवार को नारायणपुर अंचला अधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया कि चौबीस घंटे के अंदर में सभी उनतीस अग्नि पीड़ितों को सरकारी मुआवजा दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवार को नौ हजार आठ सौ का चेक दिया गया।
