नवगछिया के ईस्माइलपुर प्रखंड के नवटोलिया गांव में अग्नि पीड़ित परिवार को विद्यापूरी हाट इस्माइलपुर के नवयुवकों द्वारा हाट के सभी दुकानदारों के सहयोग से खाने की सामग्री वितरण किया गया । मौके पर कपड़ा बर्तन इत्यदि का वितरण भी किया गया । इस युवा कमिटी में अभिषेक राज,टिंकू ,टुनटुन मंडल, कारू साह, विजय कुमार साह,संजीव साह ,सहित सभी नवयुवक मौजूद थे।
अग्निपीड़ितों को किया गया मदद ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर April 30, 2024Tags: Agni piditon ko