


नवगछिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया जागृति महिला शाखा के तत्वावधान में गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत तीनटंगा दियारा के भीमदास टोला के आजमाबाद गांव में अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री के तहत 120 फूड पैकेज व कपड़ों का वितरण किया. सैकड़ो बच्चों में बिस्कुट के पैकेट दिये. राहत सामग्री वितरण में गांव वालों का महिला शाखा को भरपूर सहयोग मिला. कार्यक्रम में नीतू चिरानियां, रश्मि शराफ, रिंपा केडिया, बबीता वर्मा, वीणा शरार्फ, कंचन खेमका, चित्रा टिंबरेवाल, बुलबुल वर्मा, सुभाष वर्मा, अशोक केडिया, राजेश खेमका, अमर अग्रवाल की भागीदारी रही.

