5
(1)

नवगछिया। मंगलवार को बिहार अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर नवगछिया शहर के रूगंटा बालिका उच्च विद्यालय के समीप अग्निशमन पदाधिकारी की अगुवाई में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद चम्पा कुमारी और समाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा भी उपस्थित रहे।

अग्निशमन विभाग द्वारा यह अभियान विशेष रूप से आमजनों और छात्राओं के बीच अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया गया। विभाग ने जानकारी दी कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरे सप्ताह को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को आग लगने की घटनाओं से बचाव व सतर्कता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में पछुआ हवा तेज चलने लगती है, जिससे अग्निकांड की आशंका बढ़ जाती है।

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्मरण परेड, अग्निशमन दिवस नेणार प्रदर्शन, अग्नि सुरक्षा संदेश के साथ फ्लायर्स का वितरण, ध्वजारोहण, अग्नि प्रतिज्ञा व शपथ ग्रहण, अग्निशमन अभ्यास, प्रशिक्षण सत्र, जागरूकता सत्र तथा भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता शामिल हैं।

इस दौरान शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ सकें और जागरूक हो सकें।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: