

नवगछिया। अग्निशमन विभाग की ओर से एक विशेष मॉक ड्रिल एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों और शिक्षकों को आग से बचाव की तकनीक एवं जरूरी सावधानियों के प्रति सजग करना था।
कार्यक्रम की अगुवाई अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने की। उनके नेतृत्व में अग्निकर्मियों की टीम ने बच्चों और शिक्षकों को शॉर्ट सर्किट, गैस सिलेंडर लीक जैसी विभिन्न प्रकार की आग की घटनाओं से निपटने के उपायों की जानकारी दी। साथ ही अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग और संचालन की विधि को भी विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अग्नि सुरक्षा को लेकर प्रभातफेरी निकाली और विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में स्टिकर और पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया।
इस अभियान में प्रधान अग्निक कोपिंद्र प्रसाद, अग्निक प्रीति कुमारी, रितिका राज, रंजन कुमार, राहुल कुमार, मोहित कुमार, रबी पासवान, सतेन्द्र पाल, लालजीत कुमार, रत्नेश पांडेय, अग्नि चालक प्रशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार के साथ-साथ बबलू कुमार, रवि शंकर कुमार, विशाल कुमार, गुड़िया कुमारी कश्यप एवं प्रमोद कुमार की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम को लेकर छात्रों में उत्साह देखा गया और शिक्षकों ने भी इसे उपयोगी बताया।