भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन आज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में अग्निशमन विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आग लगने की प्रस्तुति में उसे कैसे रोका जा सकता है। वही सिलेंडर में आग लगने पर उसे कैसे काबू किया जाता है। सहित कई तरीके के उपाय मॉक ड्रिल के दौरान बताए गए। 1 सप्ताह तक चलने वाले अग्निशमन सप्ताह के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में इस तरह का मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया जाना है।
जिससे गर्मी के दिनों में लगने वाली आग पर कैसे काबू पाया जा सके और जान माल की हानि कम से कम हो इसको लेकर लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल अधीक्षक सहित अस्पताल की नर्स डॉक्टर और कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल के दौरान फायर कर्मियों के द्वारा बताए गए उपायों को ध्यान से सुना। वही आग लगने की परिस्थिति में किस तरह से बचाव किया जाए। इसकी जानकारी ली और वही शपथ भी लिया कि यह लोग अस्पताल में आग ना लगे उसके लिए जो उपाय बताए गए हैं उस पर ध्यान देंगे।