30 जून तक रथ रहेगी नवगछिया के बाल भारती विद्यालय परिसर में
भक्तजन कर सकेंगे मां की पूजा अर्चना व ₹500 में एक ईट के खर्च का दान
नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के परिसर में अग्रोहा धाम से चलकर आये हुए महालक्ष्मी जी के रथ का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, सचिव विनोद केजरीवाल, बाल भारती विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय रूंगटा, श्याम भक्त मंडल के संतोष यादुका, शंभु रूंगटा, मनोज चौधरी, रवि सर्राफ, वरूण केजरीवाल, संदीप चिरानियॉं, अनिल केजरीवाल, विनय प्रकाश, प्रवीण केजरीवाल, मुरारी पंसारी, मनोज सराफ, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, युवा मंच से पारस खेमका, सांवरिया सरकार के मयूर केजरीवाल,
शिवम सर्राफ, राहुल यादुका, बाल भारती विद्यालय के प्रिसिंपल नवनीत सिंह ,प्रशासक डी०पी०सिंह, कमल टीबरेवाल,मुरारी लाल चिरानियॉं, मारवाड़ी महिला सम्मेलन से सीमा रूंगटा, वीणा सर्राफ, कान्ता केजरीवाल, महिला जागृति शाखा से सपना शर्मा, चित्रा टीबरेवाल,
ने कार्यक्रम को सजाने व संवारने में भरपूर सहयोग दिया। महिला जागृति शाखा तथा मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सभी सदस्यों ने माता महालक्ष्मी जी के सुंदर भजनों से सभी भक्तों का मन मोह लिया। तत्पश्चात सभी ने नाचते गाते हुए माता को चुंदरी चढ़ा कर माता का आशीर्वाद लिया व प्रसाद पाकर नाचते गाते हुए सभी भक्त जन माता महालक्ष्मी जी का जयकारा लगाये।
अंत में रथ के साथ आये हुए मोहन सर्राफ व संतोष केडिया ने आये हुए सभी भक्त जनों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं। मौके पर नवगछिया के मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे । माहौल पूरी तरह भक्ति में बना हुआ था । मौके पर अनिल केजरीवाल ने बताया कि यह रथ 4 दिन तक अर्थात 30 जून तक बाल भारती विद्यालय परिसर में रहेगी इसके बाद यह अगले स्थान के लिए प्रस्थान करेगी । इस बीच भक्तजन आकर पूजा अर्चना कर सकते हैं व दान में माता लक्ष्मी मंदिर निर्माण के लिए एक ईट का खर्च ₹500 दान कर सकते हैं ।