5
(1)

भागलपुर। सुलतानगंज अगुवानी पुल के अप्रोच पथ में जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर कसीमपुर वार्ड 8 के ग्रामीणों ने मुवाबजे की मांग को लेकर पुल में हो रहे कार्य को बंद कराने पर डीसीएलआर गिरिजेश कुमार सीओ शंभू शरण राय वीडिओ मनोज कुमार मुर्मू थाना अध्यक्ष लाल बहादुर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचने पर अगुवानी पुल भूमि अधिग्रहण के रैयत किसान से बातचीत के दौरान ईट पत्थर चलने पर बीएमपी के जवान श्याम चरण के सिर में चोट लगने पर घायल होने पर सभी पुलिसकर्मियों ने लाठी डंडे से प्रहार करते हुए काशिमपुर के कई ग्रामीणों को घायल कर दिए है।

वही ग्रामीणों ने बताया की हमलोग मुवाबजे की मांग को लेकर काम को बंद करा रहे थे तभी पुलिसकर्मियों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया जिसमे हमारे घर के कई सदस्य व ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए है । और हमलोगो का मोबाइल भी वीडियो बनाने के दरमियान मोबाइल को चकना चूर कर दिया और मोबाइल को छीन लिया गया है ।साथ ही बीएमपी के जवान श्याम चरण ने बताया की अगुवानी पुल के कार्य को बंद कराने पर रैयत किसानों को हटाने गए थे जिसके बाद पथराव होने लगा जिसमे की मेरे सिर में पत्थर लगने से मैं घायल हो गया वही।

इस घटना में एसपी सिगला कंट्रेकशन का एक पोपलेन भी छतिग्रस्त हो गया है।इस घटना की जानकारी स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को देने पर घटना पर जल्द पहुंचने की बात सामने आ रही है । और आगे की कार्यवाही के लिए पूरे अधिकारी। अलर्ट मूड में दिख रही है। इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी एवम ग्रामीण मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: