भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अगुवानी पुल के कासीमपुर के रैयत किसानों को अबतक मुआबजा नहीं मिलने पर एंव पुलिस प्रशासन एंव अगुवानी पुल कंपनी के द्वारा कासीमपुर के रैयत किसानों पर बेवजह प्राथमिक दर्ज करने के मामले में अब राजनैतिक मौड ले चुकी ।वहीं अब राजनैतिक दल के पार्टी के लोगों ने कासीमपुर के रैयत किसानों को मुआबजा दिलाने के लिये राजनैतिक संगठन के लोगों ने संयुक्त बैठक कर अहम निर्णय लिये हैं ।
वहीं राजद के पुर्व सासंद प्रतिनिधि अरविंद यादव, पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी, जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने कहा हैं कि कासीमपुर के रैयत किसानों को जिला प्रशासन द्वारा अबतक मुआवजा नहीं मिलना एंव अगुवानी पुल के कंपनी एस.के.सिग्ला एंव पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज करते हुये प्राथमिक दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि अब कासीमपुर के.
रैयत किसानों को मुआबजा दिलाने के सभी राजनैतिक संगठन एकजुट हो रही इसके लिये लडाई लडते हुये सरकार के द्वारा रैयत किसानों को मुआबजा दिलाने के लिये वरिय पदाधिकारी एंव सरकार से मांग करते हुये सरकारी हक दिलाने का प्रयास करते रहेगी।इसके लिये रैयत किसानों को मुआबजा दिलाने के लिए भागलपुर से लेकर पटना तक राजनैतिक संगठन द्वारा लडाई लडेगी।