


नवगछिया के मदरौनी और बनिया गांव के बीच रेल पुलिस ने एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवा कर सुरक्षित कर लिया है. जानकारी मिली है कि तय समय तक शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा जायेगा, फिर अगर कोई पहचान करने वाला सामने नहीं आया तो पुलिस शव का दाह संस्कार कर देगी. रेल पुलिस को आशंका है कि उक्त व्यक्ति की मौत किसी अज्ञात रेलगाड़ी से धक्का लगने के कारण हो गयी होगी. थाने में यूडी केस दायर किया गया है जबकि शिनाख्त के लिए मृतक की तस्वीर को सोसल मीडिया पर वायरल कराया गया है.
