


सिर को छूती हुई निकली ग़ोली
नारायणपुर पीएचसी में युवक का चल रहा ईलाज, खतरे से बाहर
भवानीपुर पुलिस जांच में जुटी

नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर ब्लॉक रोड स्थित देव ऑनलाइन सेंटर, फूंस के बने दुकान में सो रहे कैफे संचालक कुमोद कुमार 24 वर्ष पर अज्ञात अपराधियों ने ग़ोली चला दिया। घटना शुक्रवार रात्री करीब 12:30 बजे की है। ग़ोली कुमोद के सर को छूती हुई बाहर निकल गई है। मिली जानकारी के अनुसार चकरामी वार्ड संख्या 14 निवासी कुमोद कुमार पिता मदन कुमार मंडल चचेरे भाई देव कृष्ण कुमार के साथ देव ऑनलाइन सेंटर, फूंस के बने दुकान में सोया हुआ था। अपराधी दुकान के पीछे पश्चिम तरफ से टटिया पर चढ़कर ग़ोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। ग़ोली लगते ही दोनो भाई जग गए और हल्ला करने लगे।

हल्ला सुनकर घरवाले व ग्रामीणों ने घायल कुमोद को नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि अज्ञात के द्वारा ग़ोली चलाने की बात कही जा रही है। घटनास्थल पर जाकर जांच की गई। युवक का इलाज चल रहा है। खतरे से बाहर बताया गया। कुमोद ने अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

