


नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर एनएच 31 स्थित श्री मनवीर धर्मकांटा में सोमवार रात अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले को लेकर पीड़ित धर्मकांटा संचालक मरवा निवासी गौरव कुमार राय पिता मंटू प्रसाद राय ने झंडापुर थाना में आवेंदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि सोमवार रात करीब 10 बजे धर्मकांटा बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह 6 बजे जब धर्मकांटा पर पहुंचा तो देखा गेट में लगे ताला पर हथौड़े का निशान है।

वही कमरे के अंदर जाने पर देखा कि वेंटिलेटर और खिड़की टूटा हुआ है। वही कमरे में रखा बड़ा बैट्री, इन्वर्टर, प्रिंटर, आई टी एवं क्रॉप्टन कंपनी का दो मोटर गायब था। वही बैंक में जमा करने के लिए रखा डेढ़ लाख रुपिया व सभी समान का ऑरिजनल कागजात एवं कुछ जमीन का कागजात चोरी कर लिया। आवेदन में कुल 5 लाख रूपीए के करीब नकदी समेत सामान चोरी होने का आशंका जताया जा रहा है। धर्मकांटा संचालक ने प्रशासन से घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार करने एवं चोरी हुआ समान को वापस दिलाने की गुहार लगाया है।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में नशापान के आदि चोर गिरोह को जब नशा करने के लिए पैसे की तंगी होने लगता है तो ये गिरोह लूट छिनतई व चोरी जैसी घटना को अंजाम देते हैं। वही स्थानीय पुलिस गस्ती के नाम पर महज एक खानापूर्ति कर ड्यूटी पूरी करते हैं जिससे इलाके में चोर उचक्के बेरोकटोक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। स्थानीय दुकानदारों एवं व्यबसाइयों ने दुकान व जानमाल की सुरक्षा की गुहार नवगछिया एसपी से लगाया है। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने कहा, आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

