बिहपुर – झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव निवासी निरोज राय उर्फ कारे राय पिता स्व गणपति राय ने उसके बगीचे में लगे लीची पेड़ के जड़ को अज्ञात लोगों के द्वारा काट देने को लेकर झंडापुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेंदन में लिखा है कि मड़वा मौजा खाता 888, खसरा 3445 में लीची का बगीचा लगा है। वही बगल में मड़वा निवासी विभूति उर्फ सुशील राय पिता स्व ठाकुर राय, प्रमोद राय पिता स्व हिसाबी राय, नवीन उर्फ नीलू राय पिता स्व गणपति राय का बगीचा है।
इन सभी के बगीचे का देखभाल व खेतीबाड़ी गांव के ललन उर्फ लेलहु चौधरी करता है। इन सभी बगीचों के बीच उनके बगीचे में लगी लीची के पेड़ के जड़ को अज्ञात लोगों के द्वारा काटकर बर्बाद कर दिया गया। जड़ कट जाने से फल से लदा लीची का पेड़ पूरी तरह सुखकर बर्बाद हो गया. पूछने पर कोई कुछ बताने को तैयार नही है. आवेदन में पीड़ित ने थानाध्यक्ष से अपने स्तर से मामले की जांच करने व दोषी व्यक्ति का पता लगाकर दंडित करने की गुहार लगाई है.थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है.