नवगछिया – नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास एक अज्ञात रेलगाड़ी के चपेट में आने से तुलसीपुर की 18 वर्षीय छात्र सुनील कुमार मंडल की पुत्री चांदनी कुमारी की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार जानकारी मिली है कि ट्रेन के चपेट में आने से चांदनी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इसी अवस्था मे करीब आधे धंटे तक चांदनी घटना स्थल पर ही कराहती रही. फिर जब पूर्णियां जिले के भौवा जंगल टोला निवासी पंकज की नजर घायल चांदनी पर गयी तो उन्होंने उसे वहां से उठा कर एक टोटो की सहायता से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
तब तक देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने चांदनी को मृत घोषित कर दिया. सोसल मीडिया के माध्यम से चांदनी के घर वालों को घटना की जानकारी मिली तो परिजन रेल थाना पहुंचे. चांदनी के चचेरे भाई विकास मंडल ने बताया कि सुबह चांदनी नवगछिया बाजार आयी थी और हादसे का शिकार हो गयी. विकास ने बताया कि चांदनी पढ़ाई कर रही थी. वह इंटर पास कर स्नातक करने वाली थी. इधर ग्रामीण सज्जन भारद्वाज ने बताया कि एक होनहार लड़की की मृत्यु के बाद पूरा गांव दुखी है. सज्जन ने चांदनी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. जबकि रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. रेल थाने में इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.