

भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर थाना क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में चोरी की घटना सामने आई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अवधेश कुमार साह ने जानकारी दी कि घटना रात के समय हुई, जब वह ठंड के कारण अपने कमरे में बैठे हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, और अंदर से ड्यूटी पर तैनात दरवाजे के शोर को अनसुना कर दिया गया।

जब चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, तो गांव से लोगों को कॉल करके इस घटना की जानकारी दी गई। घटना की जांच में पता चला कि विद्यालय के कई रूमों के दरवाजे खुले हुए थे, और वहां से लैपटॉप, बच्चों के बर्तन, थाली सहित कई कीमती सामान गायब थे।

प्रधानाध्यापक ने ईशीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि न्याय मिल सके और इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।