धर्मशाला रोड के अनिल कुमार साह का पुत्र रमण कुमार
नवगछिया स्टेशन के मालगोदाम के पास अज्ञात ट्रेन से कट कर नवगछिया के व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया बाजार धर्मशाला रोड के अनिल कुमार साह का पुत्र रमण कुमार है. नवगछिया बाजार में रमण कुमार की कपड़े की दुकान है. रमण कुमार के घर में विवाद हुआ था. वह घर में अपना मोबाइल छोड़ मंगलवार को घर से निकल गया था. भाई सोनू कुमार उर्फ राहुल कुमार ने नवगछिया थाना में भाई के गुमशुदगी को लेकर आवेदन मंगलवार को दिया था.
रमण कुमार अपनी पत्नी से बातचीत में बोला तुम ठीक से रहना और अपना ख्याल रखना. अब हमसे बात नहीं हो सकेगी. यह कह कर वह मोबाइल रख दिया. सुबह स्थानीय लोगों ने मालगोदाम के पास शव को देखा. शव की पहचान रमण कुमार के रूप में हुई. जीआरपी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.