


बिहपुर : मंगलवार की सुबह झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत अज्ञात ट्रैक्टर के चपेट में आने से एनएच 31 के किनारे चार वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.जानकारी मिलते ही झंडापुर पुलिस मौके पर पहुंची।जहां शव की पहचान असाम के भुलारखास निवासी मजदूर सनीदुल फकीर के पुत्र फरीदुल फकीर के रूप में हुई.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पाल नवगछिया भेज दिया.

