

नवगछिया : गुरुवार को बाबा बिशु राउत पुल पर अज्ञात वाहन से धक्का लगने के बाद दो भिखारी का मौत हो गई. एक भिखारी का मौत करीब तीन बजे हुई है तो उसी जगह दुसरे भिखारी को भी धक्का लगने से मौत हुई है. घटनास्थल पर धक्का लगने के बाद वाहनों के टूटे शीशे बिखरे पड़े थे. दोनों भिखारी खून से लथपथ मरा पड़ा था. दोनो की उम्र करीब 50-55 वर्ष प्रतीत हो रहा है. एक खाली बदन में थे वहीं दुसरा जॉयकेट पहने हुए थे. जो मानसिक रूप से विक्षिप्त भी लग रहे हैं। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही कदवा ओपी थाने की पुलिस ने दोनों शव को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा कर शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा है.