


बिहपुर : झंडापुर ओपी क्षेत्र एनएच 31 दयालपुर चौक के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया.घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। उसकी पैसन प्रो मोटरसाइकिल का फरखच्चा उड़ गया.सूचना पर पहुंची झंडापुर ओपी के दारोगा धर्मवीर कुमार ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया.

मृतक नवगछिया रँगरा ओपी क्षेत्र के नयाटोला भवानीपुर निवासी देशबंधु साह 20 वर्ष बताया गया.जानकारी के अनुसार मृतक युवक जेपी कॉलेज नारायणपुर से परीक्षा देकर घर लौट रहा था तभी दयालपुर चौक समीप अज्ञात वाहन का शिकार हो गया. मृतक के पास से मिले एडमिट कार्ड से पहचान के बाद पुलिस ने परीजन को जानकारी देते हुए शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराकर परीजन को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक के घरवालों के रोरोकर बुरा हाल है.

