


नवगछिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी जीरोमाइल के समीप रविवार की शाम करीब 4:20 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। घायल मोटरसाइकिल सवार जगतपुर निवासी मिथुन साह पिता चन्देश्वरी साह उम्र 25 वर्ष बताया है। सूचना पाकर घरवाले अस्पताल पहुंच गए थे। मिली जानकारी के अनुसार मिथुन मोटरसाइकिल से नवगछिया की ओर जा रहा था तभी तेतरी चौक से जीरोमाइल तरफ बढ़ते ही पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का देकर फरार हो गया। नवगछिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।


