

नवगछिया : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर गुरुवार की रात भगवान पेट्रोल पंप से आगे अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. भवानीपुर पुलिस में एसआई शशिभूषण कुमार ने बताया कि वृद्ध की पहचान पहाड़पुर के हेमंत शर्मा (70) के रूप में हुई है.उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है.
