


बिहपुर। सोमवार को दयालपुर गांव के पास एनएच 31 पर दोपहर के तीन बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को धक्का मार दिया।जिस कारण झंडापुर वार्ड नंबर 4 निवासी मोहम्मद मुमताज (22 वर्ष )व मोहम्मद अलीहसन अंसारी (21वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं धक्का मार कर वाहन भागने में सफल रहा। वहीं स्थानीय लोगो द्वारा इस सड़क दुर्घटना की सूचना ओपी प्रभारी अजीत कुमार को दिया दिया गया। सूचना मिलते ही एन एच 31पर गश्ती कर रहे दरोगा अरविंद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लेजाया गया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया।
