

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में अज्ञात वाहन के धक्के से मधुरापुर निवासी जयजयराम महतौं गंभीर रूप से जख्मी हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।जहॉ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया।दुर्घटना को लेकर जख्मी की पत्नी सेंम्पू देवी ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष महेश कुमार ने देते हुए बताया की घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
