नवगछिया के कोसी पार कदवा के मानकेश्वर साह के पुत्र रणवीर कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। 13 दिसंबर को रणवीर अपने चचेरे भाई रतन कुमार के साथ बाइक से भागलपुर आ रहा था, जब अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रणवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल रणवीर का इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।