नवगछिया : नवगछिया के नेशनल हाईवे-31 चकमैदा के पास दो थाना क्षेत्रों के बीच सीमा विवाद के चलते पुलिस घंटों इंसानियत को शर्मसार करती रही। अज्ञात युवक के शव के खेत में पड़े होने की सूचना मिलने के बाद नवगछिया और खरीक दोनों थानों की पुलिस बारी-बारी मौके पर पहुंची। लेकिन शव उठाने के मामले में दोनों थानों के पुलिसकर्मियों के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया, जिससे शव उठाने में काफी देर हो गई। इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी शव को उठाने के लिए आगे नहीं बढ़ा, जिससे प्रशासन की निष्क्रियता साफ दिखाई दी।
मृतक युवक के शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। उसके चेहरे और सिर पर गहरी चोटें हैं, जबकि पीठ पर गोली या चाकू के हमले के निशान प्रतीत हो रहे हैं। यह घटना इलाके में बढ़ते अपराधों और प्रशासन की नाकामी को दर्शाती है, जहां अपराधियों पर शिकंजा कसने में पुलिस असमर्थ नजर आ रही है।
घटनास्थल पर पहुंचे नवगछिया एसपी और एसडीपीओ
घटनास्थल पर नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा और एसडीपीओ ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिन्होंने साक्ष्य इकट्ठा किए। एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि मृतक के बारे में पहचान की कोशिश की जा रही है और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
सीमा विवाद को लेकर पुलिस में खींचतान जारी
इस बीच, जब एसपी से सीमा विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। नवगछिया थाने के अपर थानाध्यक्ष केशव चंद्र ने भी पुष्टि की कि इस समय सीमा विवाद बरकरार है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल की नापी सीओ से करवाई जाएगी, और यदि घटना नवगछिया थाना क्षेत्र में हुई तो प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज की जाएगी।
नवगछिया अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नवगछिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा है।