


नवगछिया – कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के कुर्सेला बखरी के बीच पोल संख्या 36/17 के अप लाइन में सोमवार की सुबह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नवगछिया जीआरपी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष शत्रुघ्न राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव के पहचान के लिए फोटो जिले के सभी थाना और आस पास के जिले में भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.
