भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को महागठबंधन में वापस लाने के ऑफर पर प्रतिक्रिया देते हुए शैलेंद्र ने उनकी तुलना बैल से कर दी। उन्होंने कहा, “एक ऐसा बैल भी होता है जिसे कसाई भी आखिर में नहीं ले जाता। वैसे ही बैल अब ये लोग हो गए हैं। इन्हें अब डर सताने लगा है कि 2010 जैसी स्थिति फिर से आने वाली है।”
महागठबंधन पर शैलेंद्र का हमला
शैलेंद्र ने कहा कि महागठबंधन की सरकार से खुद कार्यकर्ता भी निराश हैं और उन्हें डर है कि अब सत्ता में वापस आना मुश्किल है। लालू यादव का बयान केवल कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने का प्रयास है। उन्होंने आगे कहा, “राजद को नीतीश जी ने उनके बुरे कारनामों के कारण दो बार सत्ता से बाहर किया। अब लालू यादव और तेजस्वी यादव के बयानों में भी मेल नहीं है। यह साफ दिखता है कि बाप-बेटे के बीच तालमेल नहीं है।”
तेजस्वी और लालू के इरादों पर सवाल
इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि लालू यादव चाहते हैं कि किसी भी तरह उनके बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल जाए, जबकि तेजस्वी केवल कार्यकर्ताओं के बीच अपनी उपस्थिति बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं और महागठबंधन जल्द टूट सकता है।
एनडीए का स्टैंड साफ
शैलेंद्र ने कहा, “हम जो कहते हैं, वह स्पष्ट है। महागठबंधन में अराजकता है, और इसका परिणाम जनता ने देख लिया है। अब बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है।”