रिपोर्ट:- निवास मोदी, भागलपुर।
बुधवार को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में एक अजीबो गरीब मामला आया, जिसमें जांच घर की लापरवाही सामने आई है. दरअसल अमरपुर प्रखंड के सहुआ गांव के प्रदीप दास की पत्नी कविता देवी का इलाज स्थानीय चिकित्सक सुधा कुमारी के यहां चल रहा था. वहां जब अल्ट्रा साउंड कराया गया तो जांच में डबल बच्चा पाया गया.
इस बीच प्रसूता की तबियत ज्यादा खराब हो जाने के बाद मरीज को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां जब ऑपरेशन के बाद प्रसूता का डेलिवरी हुई तो एक बच्चा पाया गया. प्रसूता के पति प्रदीप दास का कहना है मेरी पत्नी के जब दो बच्चे थे तो एक बच्चा कहां गया. अब सवाल यह उठता है कि या तो दो बच्चे में एक बच्चे को गायब कर दिया गया या जांच घर की रिपोर्ट ही फर्जी है.