हर हर महादेव के जयकारों से अजगैवीनाथ धाम गूंज उठा
भागलपुर: सावन के अंतिम सोमवार को हजारों कांवरियों ने अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई और “हर हर महादेव” के नारों से पूरा धाम गूंज उठा। सावन की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों और शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई।
दूसरी ओर, शिव भक्तों ने शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की और हजारों कांवरियों ने अजगैवीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई। बाबा भोलेनाथ के शिवालय में गंगाजल चढ़ाते हुए, ये कांवरिये बैधनाथ धाम की ओर पैदल और वाहनों से रवाना हो गए हैं।
गंगा घाट, पूरे शहर और कांवरिया पथ में जिला प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। सीओ और वीडियो के निर्देशन में एसडीआरएफ टीम को गाय घाट पर तैनात कर मॉनिटरिंग की जा रही है।