भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।अजगैबीनाथ धाम के कच्ची कांवडिया पथ का हाल बेहाल है, कांवडियों को कच्ची पथ पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जी हां बात कर रहे हैं सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ जाने वाले कच्ची पथ की । बिहार सरकार के निर्देश पर कच्ची कांवडिया पथ में इस बार गंगा का सफेद बालु बिछाया गया।श्रावणी मेला के उदघाटन मे महज दो दिन शेष बचे हैं।जिला प्रशासन के निर्देश पर कच्ची कांवडिया पथ मे युद्ध स्तर से कार्य किये गये हैं।
लेकिन ठेकेदार द्वारा कच्ची कांवडिया पथ मे गंगा का सफेद बालु बिछाया गया।लेकिन रोलिंग एंव पानी से पिचिंग नहीं करने से बाहर से आने वाले कांवडिया को काफी परेशानी हो रही हैं।वहीं कांवडियों ने बताया कि कच्ची कांवडिया पथ मे गंगा का सफेद बालु बिछाया गया हैं जो रोलिंग एंव पिचिंग नहीं होने पर चलने.मे पैर का दबाब होता हैं चलने मे बल का प्रयोग अधिक लगता हैं।धुप मे बालू गर्म होने पर चल नहीं पा रहे हैं।इसलिए बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन से मांग किये कि कम से कम कच्ची कांवडिया पथ मे पानी का छिड़काव कर पिचिंग किया जाए।जिससे हम लोगों को चलने मे काफी सहोलियत होगी।