भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन मास के आमवस्या को लेकर कांवडियों की भीड उमड पडी हैं।सुबह से ही अजगैबीनाथ गंगा घाट मे बिहार, झारखंड ,पक्षिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के कांवडिया उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करते हुये।बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये पैदल ,बस यात्रा,एंव.निजीवाहनो से देवघर बोल बम के नारों के जयकारे लगाते हुये।बैधनाथ धाम के लिये निकल पडे हैं।
वहीं हेप्पी जबलपुर से आये कांवडिया नीलम सोनी सहित अन्य कांवडिया ने अजगैबीनाथ गंगा घाट कि व्यवस्था अच्छी बताते हुये कहा कि अजगैबीनाथ धाम आने से बाबा भोलेनाथ कि अनुभूति मिलती हैं।सारे कष्ट यहां आकर दुर हो जाते हैं।बाबा भोलेनाथ को हर वर्ष गंगा जल चढाने आते हैं हम सभी भक्तों कि सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं।इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर विभाग के तमाम अधिकारी मेला क्षेत्र मे मोनिटरिंग कि जा रही थी।
साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार के निर्देश पर गंगा घाट सहित मेला क्षेत्र मे युद्ध स्तर से साफ सफाई अभियान कि जा रही थी।थानाध्यक्ष लाल बहुदर के निर्देश पर गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ मे सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किये गये थे।जिससे शहर मे जाम कि समस्याओं नहीं हो सके।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू ,कोतवाली थानाध्यक्ष रामप्रित कुमार के द्वारा गंगा सहित कच्ची कांवडिया पथ मे पेट्रोलिंग कि जा रही हैं।