कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर गंगा में दीप दान करने पर अच्छे फल कि होती है प्राप्ति
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करते हुये गंगा किया दीप दान | वही कुमारी कन्या ने बताया कि एक माह कार्तिक मास में लहसुन पियाज का सेवन नहीं करते हैं| और सुर्योदय से पहले स्नान करते हुये ओरा वृक्ष में जल चढाते है| कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करते हुये दीप में अनाज व फल देकर माँ गंगा को दीप दान करते हैं |जिससे हम लोगों को भगवान अच्छे वर कि प्राप्ति होगी| इसी कामना को लेकर हम लोग कार्तिक पूर्णिमा मनाते है|
साथ ही अजगैविनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गीरी एंव स्थानीय पंडित ने भी बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने एंव गंगा में दीप दान करने पर भक्तों का सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं | इस लिये बिहार झारखंड सहित अन्य जगहों के भक्त गंगा स्नान करने पहुचते है|और कहा कि खासकर कुमारी कन्या अपने अच्छे वर कि प्राप्ति के लिये यह वर्त करती है |एक माह कार्तिक शुक्ल पक्ष में लहसुन पियाज वर्जित करते हुये सुर्योदय से पहले स्नान करते हुये ओरा वृक्ष में जल चढाती है |
और कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करते हुये गंगा में फल व दीप दान करते हैं| वर्त को समापन करने से उनकी सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं | इसी लिये खासकर कुमारी कन्या कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के लिये बिहार झारखंड सहित अन्य जगहों के भक्तों अजगैविनाथ धाम पहुंची है| इसको लेकर नगर परिषद द्वारा गंगा घाट में बेरिकेंटिंग कि व्यवस्था, नाव की व्यवस्था एंव साफ सफाई अभियान किया जा रहा था | अंचल अधिकारी शंभु शरण राय द्वारा गंगा घाट में एनडीआरएफ टीम एंव गोताखोर को लगाये गये थे|थाना अध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा अजगैविनाथ मंदिर, गंगा घाट सहित चौक बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे| जिससे बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को गंगा घाट सहित अन्य जगहों में कोई परेशानी न करना पडे|