मोनी अमावस्या को लेकर गंगा घाट में चलंत शौचालय, अलाअ कि व्यवस्था एंव चेंजिंग रुप नहीं रहने पर कांवरियों में नाराजगी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में मोनी अमावस्या को लेकर कांवरियों का जथ्था आना शुरू हो गया है | वही सीतामढ़ी के कांवरिया अनिल सिंह ने बताया कि 23 वर्षों से अजगैवीनाथ धाम में मोनी अमावस्या को लेकर आते और मौनी अमावस्या दिन उत्तरवाहनी गंगा घाट में स्नान कर बाबा बैजनाथ धाम पैदल यात्रा करते हैं| जो 21 जनवरी को मोनी अमावस्या है इसके लिये सितामढी से पैदल चलकर एक सौ से अधिक संख्या पहुचे हैं|
हम लोग बाबा भोलेनाथ से कामना करते हैं कि विश्व का कल्याण हो यही संकल्प के साथ अजगैवीनाथ धाम से बैजनाथ धाम पैदल यात्रा करते हैं| लेकिन गंगा घाट में एक भी चलंत शौचालय, अलाअ कि व्यवस्था एंव महिलाओं के लिये चेंजिंग रुप नहीं बनाने पर काफी परेशानी हो रही है| इसको लेकर थाना अध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि बाहर से आनेवाले कांवरिया के लिए जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था एंव बेरिकेटिंग कि व्यवस्था की गई है| जिससे बाहर से आनेवाले कांवरियों को कोई परेशानी न करना पडे| साथ ही कहा कि 21 जनवरी को गंगा बिलास क्रुज से आनेवाले विदेशी सेनानियों कि सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है|