

भागलपुर : सुलतानगंज पटना के वेटनरी कॉलेज में जननायक कर्पुरी जन्म शताब्दी समारोह को लेकर बांका सांसद गिरधारी यादव, एमएलसी विजय कुमार सिंह, विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम से बस, ट्रेन, इस्कारपीओ से पटना के लिए हुए रवाना | इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, जदयू नगर अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मंडल, जदयू नेता रंजीत यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए पटना के वेटनरी कॉलेज में जननायक कर्पुरी जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए आनेवाले लोकसभा चुनाव में पुरे बिहार में 40 सीटों पर विजय हासिल करने के लिए बस, ट्रेन, स्कार्पियो से रवाना हो रहें हैं कि बात कही । इस दौरान जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
