भागलपुर के सुलतानगंज में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर वाहनी गंगा में लाखों छठ वर्तीय महिलाओं ने स्नान किया और गंगा जल लेने के लिए उमड़ पड़ीं। नहाय खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत हो चुकी है।
थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया है। नगर परिषद ने गंगा घाटों की साफ-सफाई और बेरिकेंटिंग की व्यवस्था की है, जबकि अंचल पदाधिकारी रवि कुमार ने एसडीआरएफ टीम को दोनों गंगा घाटों पर तैनात किया है।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामों के बावजूद, भारी भीड़ के कारण शहर में सुबह जाम की समस्या उत्पन्न हुई, जिसे थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने माइकिंग के जरिए नियंत्रित किया। जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार ने भी थानाध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस बार छठ वर्तीय महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है।
गंगा घाट की अच्छी व्यवस्था पर सभी ने एक-दूसरे को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान भक्त गण और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे।