कोरोना काल के दो साल बाद शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, अजगैबीनाथ धाम से जल भरकर बैद्यनाथ धाम के लिए लाखों कांवरिया हुए रवाना
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में पहली सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने कि शिवलिंग मे पुजा अर्चना।बोल बम ,बाबा भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गंगा घाट सहित अजगैबीनाथ धाम हुये गुंजयमान।बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के लाखों शिव भक्तों एंव कांवरियों ने शिव कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के जयकारों के साथ देवघर बैजनाथ धाम के लिये हुये रवाना।इस दौरान बाहर से आनेवाले कांवरियों ने बताया कि कोरोना महामारी मे दो साल अजगैबीनाथ धाम में पुजा अर्चना नहीं कर पाये थे।इस बार श्रावणी मेला लगा हैं ।सावन का पहली सोमवारी होने पर अजगैबीनाथ धाम पहुच कर पुजा अर्चना किये हैं।
बहुत ही खुशी मिल रही हैं।बाबा भोलेनाथ हम लोगों कि सारी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं।जो अजगैबीनाथ धाम से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बाबा बैधनाथधाम मे बाबा भोलेनाथ को जल चढाते हैं। अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि उत्तरवाहिनी गंगा होने पर बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के शिव भक्त अजगैबीनाथ धाम मे पहुचकर मंदिर मे शिव कि पुजा करते हैं।सावन मास में शिव कि पुजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं।इसको लेकर अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी कडी कर दी गई ।
किसी भी भक्तों को पुजा अर्चना करने मे कोई परेशानी न हो नगर परिषद द्वारा गंगा घाटों में बेरिंकेटिंग एंव साफ सफाई अभीयान जोर शोर से की जा रही है।सुरक्षा बलो ने बताया कि थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा मंदिर प्रागण ,गर्भ गृह सहित अन्य जगहों में सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किये गये हैं।गंगा घाट मे सीओ शंभुशरण राय द्वारा एसडीआरएफ कि टिम को लगाया गया हैं। कांवरिय़ों को किसी प्रकार कि परेशानी न हो इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह सभी विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किये गये हैं।इस दौरान तमाम विभाग के अधिकारी एंव पुलिस कर्मी मौजुद है।