भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैविनाथ गंगा घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन उदयमान भगवान् भास्कर को अर्धय देकर किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी थी, जो भगवान् सूर्य को अर्धय देने के लिए अपने-अपने परिवारों के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगा घाट पहुंचे और छठ पूजा के आयोजन का जायजा लिया।
विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “छठ पूजा पर हम सभी ने देश में सुख-शांति की कामना के लिए भगवान भास्कर से प्राथना की है।” वहीं, छठ व्रति महिलाओं ने बताया कि यह पर्व विशेष रूप से बिहार और झारखंड में संतान सुख और शांति की कामना के लिए मनाया जाता है, और उनकी परिवार ने पिछले 20 वर्षों से इस पूजा का आयोजन निरंतर किया है।
गंगा घाट पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद सुलतानगंज ने गंगा घाट पर लाईटिंग, बेरिकेेटिंग, माइकिंग और नाव की व्यवस्था की थी। इसके अलावा, एसडीआरएफ टीम, पुलिस बल, और महिला पुलिस बल भी गंगा घाट पर तैनात थे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
इस दौरान, हजारों भक्तों ने भगवान भास्कर को अर्धय देकर जीवन में सुख और शांति की कामना की। घाट का माहौल भक्ति मय था, और श्रद्धालु आनंदित होकर अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाते नजर आए।