अजगैविनाथ मंदिर हरिद्वार के तर्ज पर गंगा एंव गंगा घाट में हाईमास्ट लाईट का होगा निर्माण: बांका सासंद, विधायक, धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ मंदिर में सोन्दर्य करण को लेकर बांका सांसद गिरधारी यादव, विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, अखिल भारतीय धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने अजगैविनाथ मंदिर के पुरोहित के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया| इस बैठक कि अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष सुरेश भरद्वाज ने पुरोहित से अजगैविनाथ मंदिर के प्रागण में बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं एंव पुरोहित कि समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए सारी समस्याओं का निदान बांका सासंद गिरधारी यादव एंव विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल के द्वारा दुर करने कि बात कही |
वही बांका सासंद गिरधारी यादव एंव विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल कहा कि अजगैविनाथ नाथ मंदिर में हरिद्वार के तर्ज पर गंगा घाट बनाये जाएगा इसकी तैयारी अब बहुत जल्द गंगा घाट में कार्य शुरू हो जाएगा | साथ ही बांका सासंद द्वारा गिरधारी यादव द्वारा अजगैविनाथ गंगा घाट में जगह चिन्हित कर हाईमास्ट लाईट कि व्यवस्था का काम शुरू कर दिया जाएगा| जिससे बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में कोई परेशानी नहीं होगी |
इस दौरान बांका सासंद गिरधारी यादव, विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, आपदा के तहत चार लाख रुपये मिलने वाले सहायता राशि दो लोगों को देते हुये अजगैविनाथ मंदिर गंगा घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया| इस दौरान अजगैविनाथ मंदिर गंगा घाट के पुरोहित सह जाह्नवी महासभा के महामंत्री संजीव झा, गोपाल झा, लाल मोह लिया पंडा, जुगल बाबा, नरेश बाबा, संतोष बाबा, गुलशन बाबा सहित इत्यादि गंगा घाट के पुरोहित मौजूद थे|