


नितिन गडकरी को होना चाहिए देश का प्रधानमंत्री-कांग्रेस नेता अजीत शर्मा
एक तरफ जहां कांग्रेस और बीजेपी में 36 के आंकड़े का समीकरण बना रहता है वही मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी के बहुत बड़े फैन हैं कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ,कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है। खुद को नितिन गडकरी का फैन बताया है , मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी को दिल्ली आवास पर फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी.

वहीं उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले पर प्रधानमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। अजित शर्मा ने कहा कि नितिन गडकरी देश मे सबसे अच्छे व्यक्ति हैं भागलपुर में हो बिहार में हो या अन्य शहरों में उन्होंने विकास किया है। हम उनके कार्यशैली के फैन हैं। वो इतने अच्छे हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री होना चाहिए। हम आपको बता दें कि सोमवार देर शाम नितिन गडकरी के आवास पर फ़ोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी। इस मुतल्लिक कॉंग्रेस ने कार्रवाई की मांग करते हुए उनकी सरहाना की है।
